सूत्रों के हवाले से संसद का समारोह | Sources active on Parliament Inauguration

2023/05/26 に公開
視聴回数 1,362,620
0
0
भारत के इतिहास में कभी भी किसी भी दौर में सरकार के कार्यों का प्रधानमंत्रीकरण नहीं हुआ था। मैं इस टर्म का इस्तेमाल सोच समझ कर रहा हूं। कई सारी योजनाओं के नाम बदल कर प्रधानमंत्री योजना कर दिए गए। कई सारे विभागों के काम के शिलान्यास और उद्घाटन प्रधानमंत्री ने ही किया। एक टनल का उद्घाटन होता है तो उसमें अकेले प्रधानमंत्री ही चलते देखे जा सकते हैं। इसलिए मैं इसे सरकार के कार्यों का प्रधानमंत्रीकरण कहता हूं। इस वीडियो को बनाते हुए आज मुझे राम तेरी गंगा मैली का ऐतिहासिक गाना याद आ रहा है। मुझको देखोगे जहां तक, मुझको पाओगे वहां तक, रास्तों से कारवां तक, इस ज़मीन से आसमा तक, मैं ही मैं हूं,मैं ही मैं हूं, दूसरा कोई नहीं। संगीतकार रवींद्र जैन ने इस गाने का संगीत दिया है। आप इस वीडियो को देखने के बाद यू ट्यूब में यह गाना सुन सकते हैं।

Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join

#parliament #opposition #boycott #modi #inauguration #pmmodi #president #draupadimurmu #bjp #congress #tmc #trinamoolcongress #aamaadmiparty #rjd #jdu #varanasi #jharkhand #vandebharatexpress #ravishkumar